What is Blogging -Blogging क्या है ? | Blogging शुरू कैसे करें और इससे पैसा कैसे कमाये ? Full Information About Blogging

What is Blogging and How to Start Blogging? | How to Make Money from Blogging | How to Write Blog Post:

आज के इस आर्टिकल हम बताने वाले हैं की ब्लॉग्गिंग (Blogging) क्या है और इससे पैसा (Money from Blog) कैसे कमाते है , Blogger पर अपना वेबसाइट कैसे बनाते हैं , Blog Post कैसे लिखते हैं ? ब्लॉग्गिंग कितने प्रकार का होता है , ब्लॉग्गिंग करने के क्या लाभ हैं , ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें , ब्लॉग्गिंग के लिए  फ्री प्लेटफार्म कौन कौन से है ?


What is Blogging -Blogging क्या है ? | Blogging शुरू कैसे करें और इससे पैसा कैसे कमाये ? Full Information About Blogging


#What is Blogging -Blogging क्या है ?

Blogging Kya Hai,वह Work जो एक Blogger अपने Website के Blog में करता है | जैसे Informative Blog Post लिखना , उसका SEO करना , Design करना , Link लगाना , Sharing करना , इत्यादि | इन सभी काम को करना ही ब्लॉग्गिंग कहते हैं |


#Type Of Blogging -Blogging के प्रकार 

Blogging के प्रकार का कोई आधार नहीं है , लेकिन नीचे कुछ Niche के आधार पर प्रकार दिए गये हैं 

  1. Personal Blogs
  2. Business Blogs
  3. Affiliate Blogs
  4. Personal Brand/Professional Blogs
  5. Fashion & Beauty Blogs
  6. Lifestyle Blogs
  7. Travel Blogs
  8. Food Blogs
  9. Health Blogs
  10. Photography Blogs
  11. DIY craft Blogs
  12. Art & Design Blogs
  13. Book & Writing Blogs
  14. Sports Blogs
  15. News Blogs
  16. Movie Blogs
  17. Religion Blogs
  18. Political Blogs


#Benefits/Advatages of Blogging -Blogging के लाभ

  • Blogger को  Blogging करने से एक अच्छा नौकरी (JOB) मिल जाता है |
  • Blogger हमेशा नए नए चीजों के बारे में रिसर्च (Research)करता है और (learning)सीखता है |
  • Blogger अपने Readers से Connection बनाये रखता है |
  • आप अपने Blog के जरिये अपना online पहचान बना सकते हैं |
  • आप अपने Blog के जरिये लोगो का मद द कर सकते हैं |
  • Blogger अपने Blogging से पैसे कमा सकता है - (Blogging For Money)
  • खुद का एक Bussiness खड़ा कर सकता है और बॉस बन सकता है |
  • Blog Post लिखते -लिखते लेखन कला और सोचने के क्षमता बढता है |


#How to start blogging- Blogging शुरू कैसे करें ?

  • Blogging kaise kare जानने के लिए नीचे कुछ चीजो के बारे में दिया गया है उसके बारे में जानकारी इकठ्ठा करके आप अपने ब्लॉग को स्टार्ट कर सकते हैं |
  • सही नीच(विषय) का चुनाव करें (Select your niche for blog)
  •  सही डोमेन नाम का चुनाव करना (Select your domain name)
  • Blogging प्लेटफॉर्म का चुनाव करना (Select Platform for Blogging)
  • वेब होस्टिंग का चुनाव करना  (Select hosting platform) 
  • कीवर्ड रिसर्च करना (Keyword Research)
  • कंटेंट आईडिया ढूढ़ना और Quality कंटेंट लिखना (Search content idea and write post)
  • On Page SEO करना (On Page Search Engine Optimization)
  • Off-Page SEO करना (Blog Promotion, Off-page Search Engine Optimization)

Also Read:




#How to Make a Free Blog-अपना खुद का ब्लॉग फ्री में कैसे बनाये ?

आप सोच रहें होंगे Blogging Kaise Shuru Kare? तो ये जानना बहुत आसन है | आपको सबसे पहले अपने फ्री वेबसाइट को बनाने के एक प्लेटफार्म  (Free Blogging Sites)को सेलेक्ट करना होगा लेकिन Free Blog बनाने के लिए सबसे बढ़िया Platform Blogger है | 

सबसे पहले तो , यहाँ पर आपको अपना ब्लॉग बनाने के लिए कोई पैसा नही लगेगा और कंटेंट को रखने के लिए Web Hosting की जरुरत नही पड़ेगी | सबसे बढ़िया बात तो Blogger का ये है की blogspot.com डोमेन फ्री में मिलता है और इस पर Google Adsense का Approval भी मिलता है | Google Ads के जरिये आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते है | यदि आप भी जानना  चाहते हैं की  ब्लॉगर पर अपना फ्री वेबसाइट कैसे बनाते हैं( How to make free blog on blogger) तो नीचे स्टेप्स को फॉलो करें |

  • Blogger.com वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन करें |
  • Blogger में Sign In करें |
  • बाईं ओर, 'नीचे की ओर तीर वाले निशान' पर क्लिक करें |
  • New Blog पर क्लिक करें |
  • अपने ब्लॉग के लिए कोई नाम डालें |
  • Continue पर क्लिक करें |
  • ब्लॉग का पता (Blog Address) या यूआरएल (Url) चुनें |
  • Save पर क्लिक करें |

यदि उपर दिया हुआ स्टेप्स न समझ आया हो तो आप YouTube सर्च कर सकते हैं #Blog Kaise Banaye? या कोई और परेशानी हो तो Blogging Tutorials भी देख सकते हैं .


#Free Blogging Sites Platform