Blogger में Hostinger का Custom Domain कैसे Add करें | How to Add Custom Domain in Blogger

How to Add Custom Domain in Blogger
How to Add Custom Domain in Blogger

 

Blogger में Hostinger का Custom Domain कैसे Add करें | How to Add Custom Domain in Blogger

अधिकतर  लोग अपनी वेबसाइट को Blogger पर बनाते हैं क्योंकि या तो उन्हें WordPress पर वेबसाइट बनाने के बारे में जानकारी नहीं होती या वह Web Hosting के लिए पैसा नहीं खर्च करना चाहते।

आपको बताना चाहते हूँ  कि अगर आपकी वेबसाइट भी Blogger पर है तो आप उसे अच्छे से Grow करने के लिए उसमें custom domain name का इस्तेमाल अवश्य करें| आपको  जो free में Blogger पर डोमेन नेम (Domain Name) दिया जाता है (.blogspot.com) वह sub domain name होता है | अगर आप अपनी वेबसाइट को अच्छा Grow करना चाहते हैं तो आपको अपनी वेबसाइट पर सब डोमेन (Sub domain) की जगह कस्टम डोमेन नेम (custom domain name) का इस्तेमाल करना चाहिए। 

अगर आप यह नहीं जानते कि डोमेन नेम क्या होता है (What is domain name?) यह कैसे काम करता है (How domain name works?) और इसे कैसे Buy करें (How to buy domain name?) |Blogger में Hostinger का Custom Domain कैसे Add करें | (How to Add Custom Domain in Blogger) तो इसके लिए आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हैं |

What is Custom Domain? - Custom Domain क्या है ?

Custom domain वेबसाइट के IP Address से जुड़ा एक यूनिक ब्रांडेड लेबल होता है | यदि कोई व्यक्ति आपके वेबसाइट पर जाना चाहता है तो, अपने Browser के Address Bar में Custom domain को टाइप करता है | जैसे ankitship.in में .in custom domain है |

Benefits of Adding Domain in Blogger - Blogger में Custom Domain के लाभ 

  • Custom Domain, Search Engine Optimization (SEO) के लिए भी अच्छा होता है , जिसे आपकी Website Ranking मे Improvement होता है, जिससे वह Search Engine पर Rank कर पाती है। 
  • आपको अपने Website का professional domain name मिल जाता है । 
  • अगर आप Custom domain name  का use करते हो तो आपकी Alexa ranking increase होगी। 
  • Custom Domain name  से आप बहुत से Subdomain name भी बना सकते है। 
  • Custom Domain name  को आप easily manage कर सकते है। 
  • Custom Domain name  के use से आप एक Professional Email Id बना सकते हो । 
  • कस्टम डोमेन का इस्तेमाल करने से आपकी वेबसाइट कोई एक Unique Identity मिल जाती है जो आपकी वेबसाइट का Address होता है जिससे Visitor आपकी वेबसाइट को आसानी से Visit कर पाता है।
  • कस्टम डोमेन को आसानी से याद रखा जा सकता है क्योंकि कस्टम डोमेन छोटा होता है उसके मुकाबले अगर हम Subdomain की बात करें तो वह थोड़ा लंबा होता है इसलिए इसे याद रख पाना Difficult होता है। 


Process of Adding Domain in Blogger - Domain को Blogger में Add करने की विधि 

  • Blogger Account में Login कर लीजिए।
  • अब Left Side में थोड़ा नीचे Setting का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब थोड़ा नीचे Scroll करें आपको Publishing दिखाई देगा उसके नीचे custom domain का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Custom Domain के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब एक Popup ओपन होगा यहां पर आपको उस Custom Domain का Url देना है जिसे आप Blogger के साथ Connect करना चाहते हैं।
  • URL Enter करने के बाद आपको Save के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Blogger द्वारा कुछ Cname प्रोवाइड किए जाएंगे जिससे आपको अपने Domain के DNS record में Add करना होगा।
  • इसके बाद आपको कुछ समय के लिए इंतजार करना होगा और New Domain Name Blogger के साथ काम  करना शुरू कर देगा।

Also Read: 

How to Add Cname DNS Record - Domain के DNS Record मे Blogger द्वारा दिया गया cname कैसे Add करें?

अपने जिस Platform से भी Domain Name Buy किया है वहां पर लॉग इन कर ले हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं कि आप Hostinger से खरीदे हुए Domain Name को Blogger के साथ कैसे Connect कर सकते हैं।

  • Hostinger Website के Account मे Login कर ले।
  • अब Main Menu Bar मे आपको Domain का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपने जो डोमेन नेम Hostinger से Buy किए थे वह आपको नजर आ जाएंगे जिस डोमेन नेम को आप Blogger से Connect करना चाहते हैं उस Domain के ऊपर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको dns का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको type में cname सेलेक्ट करना है अब आपको पार्ट 1 में दिए गए cname जैसे www को name मे ऐड कर देना है और Destination मे दिए गए ghs.google.com को target के कॉलम में ऐड कर देना है इसके बाद add record पर क्लिक कर देना है।
  • इसी तरह से आप दूसरे cname को भी dns record मे add कर लें।
  • अब आपको कुछ IP Address भी अपने डोमेन नेम के dns record में देने होंगे अगर आप यह IP Addresses को dns record में नहीं डालते हैं तो आपका कस्टम डोमेन Blogger के साथ कनेक्ट नहीं होगा इन IP Address को आपको अपने डोमेन नेम के dns में A-record में Point करना होगा जो इस प्रकार हैं
  • 216.239.32.21
  • 216.239.34.21
  • 216.239.36.21
  • 216.239.38.21
  • अब आपको फिर से Blogger पर आ जाना है और Save पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको थोड़ा नीचे Redirect domain का ऑप्शन दिखाई देगा उसे Enable कर दें ताकि आपकी वेबसाइट www और बिना www के ओपन हो पाए।
  • अब थोड़ा नीचे Scroll करने पर आपको https का ऑप्शन दिखाई देगा उसे भी Enable कर ले ताकि आपकी वेबसाइट https के साथ ओपन हो पाए।
  • अब आपका Custom Domain, Blogger के साथ Connect हो चुका होगा अब आपको थोड़ी देर Wait करना है और आपकी वेबसाइट New Custom Domain Name  के साथ ओपन होना शुरू हो जाएगी।

आशा करता हूँ की उपर बताये गये विधि को समझ गये होंगे और अपने वेबसाइट पर कस्टम डोमेन ऐड करने में सफलता अवश्य प्राप्त किये होंगे | यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें |