Windows installation के लिए Bootable Pendrive कैसे बनाये
How to Create Bootable Pendrive for Windows Installation
यदि आप अपने Laptop या PC में नया विंडो इनस्टॉल करना ( Install Windows ) चाहते हैं |
पुनः वही विंडोज इनस्टॉल ( Reinstall Windows ) करना चाहते हैं |
एक ओ एस ( Operating Systems ) से दुसरे में Move करना चाहते हैं | उसके लिए आप एक बूट पेन ड्राइव ( Boot Pendrive ) की सहायता से ऐसा कर सकते है |
आज के इस पोस्ट में , मै आपको बताने वाला हूँ की कैसे एक बूट पेन ड्राइव को बनाते हैं ( How to create a bootable Pendrive )
Bootable Pendrive या Bootable USB के लिए निम्न की आवश्यकता होगी :-
- Laptop या PC ( Personal Computer )
- Internet Connection ( For Download Tool )
- Pendrive ( USB Flash Drive, Storage Devices )
Download ISO file ( image file )
सबसे पहले आप अपने Laptop या Computer में Window का Image file Download करेंगे |
आप जिस विंडोज ( Version of Windows ) को इनस्टॉल करना चाहते है |
(Windows Versions = Windows 7, Windows 8.1, Window 10, Windows 11 )
उसका Image File Download कर लीजिये | इसमें आपको ज्यादा इन्टरनेट और समय लग सकता है |
How to Download Windows
विंडोज का ISO File Download करने के लिए Windows के Official Website पर जा सकते है |
वहां आपको सभी प्रकार के Windows मिल जायेंगे | डाउनलोड करने से पहले अपने सिस्टम का हार्डवेयर जरुर चेक कर ले की आपके सिस्टम के लिए कौन सा विंडोज ( Version Of Windows ) ज्यादा अच्छा है |
Download Rufus
ISO File Download करने के बाद आपको एक सॉफ्टवेयर Download करना पड़ेगा | यह सॉफ्टवेयर ( Software ) आपको Pendrive Boot करने में मदद करेगा |
Rufus Software Download करने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें
Create a Bootable USB or Pen Drive
अब बारी है Boot करने का , अपने Pendrive में Windows को बनाने का ( Create a Windows ) |
सबसे पहले Rufus Software को ओपन करेंगे | उसमे अपने Pendrive और ISO Image File को Select करेंगे ( जो File आपने डाउनलोड किया है ) |
जो भी Partition Scheme है उसको Select करेंगे |
Ready पर Click करेंगे |
अब आपके सामने आपका Pendrive Boot होना शुरू हो गया है | बूट होने में कुछ समय लग सकता है लेकिन अब यह प्रक्रिया सबसे अंतिम था |