Windows installation के लिए Bootable Pendrive कैसे बनाये | Ankitkinship

 Windows installation के लिए Bootable Pendrive कैसे बनाये


How to Create Bootable Pendrive for Windows Installation

How to Create Bootable Pendrive for Windows Installation



यदि आप अपने Laptop या PC में नया विंडो इनस्टॉल करना  ( Install Windows ) चाहते हैं | 
पुनः वही विंडोज इनस्टॉल ( Reinstall Windows ) करना चाहते हैं |
एक ओ एस ( Operating Systems )  से दुसरे में Move करना चाहते हैं | उसके लिए आप एक बूट पेन ड्राइव  ( Boot Pendrive ) की सहायता से ऐसा कर  सकते है | 
आज के इस पोस्ट में , मै आपको बताने वाला हूँ की  कैसे एक बूट पेन ड्राइव को बनाते हैं ( How to create a bootable Pendrive )

Bootable Pendrive या  Bootable USB के लिए निम्न की आवश्यकता होगी :-

  • Laptop या PC ( Personal Computer )
  • Internet Connection ( For Download Tool )
  • Pendrive ( USB Flash Drive, Storage Devices )

Download ISO file ( image file )

सबसे पहले आप अपने Laptop या Computer में Window का Image file Download करेंगे |
आप जिस विंडोज ( Version of Windows ) को इनस्टॉल करना चाहते है |
 (Windows Versions = Windows 7, Windows 8.1, Window 10, Windows 11 ) 
उसका Image File Download कर लीजिये | इसमें आपको ज्यादा इन्टरनेट और समय लग सकता है |


How to Download Windows 

विंडोज का ISO File Download करने के लिए Windows के Official Website पर जा सकते है | 
वहां आपको सभी प्रकार के Windows मिल जायेंगे | डाउनलोड करने से पहले अपने सिस्टम का हार्डवेयर जरुर चेक कर ले की आपके सिस्टम के लिए कौन सा विंडोज ( Version Of Windows ) ज्यादा अच्छा है |


Download Rufus 

ISO File Download करने के बाद आपको एक सॉफ्टवेयर Download करना पड़ेगा | यह सॉफ्टवेयर ( Software ) आपको Pendrive Boot करने में मदद करेगा | 
Rufus Software Download करने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें 


Create a Bootable USB or Pen Drive 

अब बारी है Boot करने का , अपने Pendrive में  Windows को बनाने का ( Create a Windows ) |


Windows installation के लिए Bootable Pendrive कैसे बनाये | Ankitkinship


  1. सबसे पहले Rufus Software को ओपन करेंगे | उसमे अपने Pendrive और ISO Image File को Select करेंगे ( जो File आपने डाउनलोड किया है )  | 

  2. जो भी Partition Scheme है उसको Select करेंगे | 

  3. Ready पर Click करेंगे | 

  4. अब आपके सामने आपका Pendrive Boot होना शुरू हो गया है | बूट होने में कुछ समय लग सकता है लेकिन अब यह प्रक्रिया सबसे अंतिम था |