अपने Pen Drive पर Password कैसे Set करें (How to set password on Pen Drive)
आखिर Password लगाने की जरूरत क्या है ? तो इसका जवाब आपको भी पता है , Password लगाने की जरूरत है |
इसका जरूरत अपने Mobile Phones, ATM Card, Email, Accounts, etc... को Safe रखने के लिए है | ऐसा इसलिए होता है ,ताकि कोई भी किसी के बैंक से पैसा न निकाल सके | किसी के भी Social Media Accounts से उसका गलत उपयोग न कर सके | इसी प्रकार आप भी चाहते हैं ,कोई डाटा आपके Pen Drive में स्टोर है और उसे सुरक्षित रखना |
आज के इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ की आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से Pen Drive पर Password कैसे Set करें ? (How to set password on Pen Drive)
निचे लिखे गये लाइन को फॉलो करें :
1. Open Your Computer
सबसे पहले अपने Computer को चालू करें |जिस Pen Drive पर आपको पासवर्ड लगाना है उसको अपने Computer में लगाये |
2. Right Click For Option
Pen Drive पर Right Click करें |
Turn On BitLocker |
3. Turn on BitLocker
आपको Turn on BitLocker का Option मिलेगा | Turn on BitLocker पर क्लिक करें |
4. Choose how you want to unlock this drive
Choose how you want to unlock this drive |
इसके बाद आप के सामने Choose how you want to unlock this drive आयेगा | Use a password to unlock the drive के बॉक्स को Tick करें | अब आपके सामने Enter your password तथा Reenter your password डालने को बोलेगा |
Password Enter करने के बाद Next पर क्लिक करें |
Password Enter करने के बाद Next पर क्लिक करें |
Note: Password Enter करते समय ध्यान दे, आपका पासवर्ड ज्यादा Short न हो |
इसके बाद आपके सामने नया आप्शन खुलेगा | How do you want to back up your recovery key?
यह आप्शन पासवर्ड भूल जाने पर Recovery के लिए काम आयेगा |
यह आप्शन पासवर्ड भूल जाने पर Recovery के लिए काम आयेगा |
इसमें आपको तीन आप्शन मिलेगा:-
- (a) Save to your Microsoft account
- (b) Save to a file
- (c) Print the recovery key
इसके बाद आपके सामने Choose how much of your drive to encrypt खुलेगा |
इसमें आपको दो आप्शन मिलेंगे:-
- (a) Encrypt used disk space only (faster and best for new PCs and drives)
- (b) Encrypt entired drive (slower but best for PCs and drives already in use)
इसके बाद Choose which encryption mode to use का आप्शन खुलेगा |
इसमें भी आपको दो आप्शन मिलेंगे:-
- (a) New encryption mode (best for fixed drives on this device)
- (b) Compatible mode (best for drives that can be moved from this device)
आपको जो आप्शन सलेक्ट करना है कर ले और Next पर क्लिक करें |
अब आपके सामने Are you ready to encrypt this drive? आप्शन आयेगा |
9. Start encrypting
यदि आप पासवर्ड लगाना चाहते हैं, तो Start encrypting पर क्लिक करें |
अब आपके Pen Drive का पासवर्ड सेट हो जायेगा |
चेक करने अपने Pen Drive को Computer से निकले और पुनः लगाये |
अब आपको Pen Drive खोलने पर पासवर्ड मांगेगा |