IMEI Number Full Information - IMEI Number की पूरी जानकारी
![]() |
Full Information About IMEI Number |
नमस्कार Ankitkinship में आपका स्वागत है | आज के इस आर्टिकल में आपको IMEI Number के बारे में पूरी जानकारी देने वालें हैं ,की IMEI Number क्या है ? IMEI Number का Full Form क्या है ? IMEI Number किसी फ़ोन का कैसे निकालते हैं ?
What is Full Form of IMEI Number - IMEI का फुल फॉर्म क्या है ?
IMEI Number का Full Form है International Mobile Equipment Identity होता है |
Also Read This:
What is IMEI Number- IMEI Number क्या है ?
IMEI Number एक ऐसा नंबर होता है , जो प्रत्येक फ़ोन का अलग -अलग होता है, यानि यूनिक होता है | जिस प्रकार आजकल प्रत्येक व्यक्ति का आइडेंटिफिकेशन के लिए आधारकार्ड है , ठीक उसी प्रकार प्रत्येक फ़ोन मोबाइल फ़ोन डिवाइस के पहचान के लिए IMEI NUMBER होता है | मोबाइल खरीदते समय भी दुकानदार receipt में नोट जरुर करता है | यदि आपके फ़ोन का वारंटी , गारंटी होता है या रिपेयर करना होता है तो IMEI Number के जरिये ही पहचान कर कंपनी उस डिवाइस पर काम करती है |
IMEI number अब केवल मोबाइल फ़ोन की आइडेंटिफिकेशन तक ही सिमित नहीं रह गया है, इससे तो कोई डिवाइस को बंद (block) भी किया जा सकता है, यदि आपका फ़ोन चोरी हो गया है या गायब हो गया हो तो इस IMEI Number के जरिये आप अपने Local Service Provider को सूचित कर अपने number को block भी कर सकते हो. इस IMEI Number का इस्तेमाल ज्यादातर Police चोरी किये गए मोबाइल फ़ोन का पता लगाने के लिए करती है |
How to find IMEI Number- IMEI Number कैसे पता करें |
IMEI Number Check Code
How can I check my IMEI number?
किसी भी मोबाइल फ़ोन का IMEI Number पता करने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नही है | आपको अपने मोबाइल फ़ोन में सबसे पहले डायल पेड को ओपन कर लें यानि जिससे एप की मदद से आप फ़ोन लगाते हैं | अब *#06# डायल करें | ऐसा करते ही आपके मोबाइल फ़ोन के स्क्रीन पर आपका IMEI Number दिख जायेगा | यदि आपका मोबाइल फ़ोन एक सिम सपोर्ट करता है तो एक IMEI Number होगा , यदि आपका फ़ोन दो सिम कार्ड सपोर्ट करता होगा तो दो IMEI Number दिखेगा |