बिना नंबर सेव किये WhatsApp message भेजे, जानिए कैसे ? | Send WhatsApp Messages without saving mobile number

Send WhatsApp Messages without saving mobile number

बिना नंबर सेव किये WhatsApp message भेजे, जानिए कैसे ?

Send WhatsApp Messages without saving mobile number
Send WhatsApp Messages without saving mobile number


WhatsApp पर बिना नंबर save किए message करना काफी difficult होता है लेकिन आज हम आपके लिए एक बहुत ही आसान तरीका  लेकर आए हैं.

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को सबसे बेहतरीन मैसेजिंग ऐप माना जाता है | कंपनी आए दिन बेहतरीन Feature लाती रहती है | वहीं एक Feature ऐसा है जो कि Users के लिए बेहद जरूरी है लेकिन यह Feature कंपनी ने अभी तक नहीं दिया है | यह Feature Unsave number पर message भेजने से जुड़ा है | हम किसी व्यक्ति को बिना Mobile Number save किए  message नहीं कर सकते हैं जो कि अजीब है | 

WhatsApp में यदि आपको Message करना होता है तो आपको पहले  उस नंबर को सेव करना होता है | ऐसे में लोगों की प्राइवेट इन्फॉर्मेशन लीक हो जाती है. उदाहरण के लिए अगर आपने किसी कैब ड्राइवर का नंबर अपनी लोकेशन भेजने के लिए सेव किया हो, फिर आप उसे डिलीट करना भूल जाएं. तब वह बाद तक आपकी  WhatsApp DP (Display Picture) और Status देख पाएगा और वह फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है |

बिना नंबर सेव किए करें WhatsApp Message Using Chrome Browser

ऐसे में यदि आप चाहते हैं तो आप  बिना नंबर सेव किए WhatsApp Message कर सकते हैं. आपको इस एक आसान सी ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा |

खास बात है कि यह तरीका एंड्रॉइड और iOS दोनों तरह के फोन पर काम करता है. इसके लिए आपको कोई भी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. इस काम के लिए Third Party App का इस्तेमाल करने से आपका अकाउंट बैन भी हो सकता है लेकिन यह ट्रिक ऐसी नहीं है |


Also Read This: व्हाट्सएप में आया "व्यू वन्स' का नया फीचर । WhatsApp launch a new feature view once photo and video


फॉलो करें ये स्टेप्स

  • अपने फ़ोन का ब्राउज़र खोलें। अब आप इस लिंक को http://wa.me/PhoneNumber एड्रेस बार में पेस्ट कर दें |
  • यहां Phone Number के स्थान पर, आपको देश कोड के साथ फ़ोन नंबर दर्ज करना होगा | उदाहरण के लिए अगर आप +919911111111 नंबर पर  Message करना चाहते हैं तो लिंक http://wa.me/919911111xyz हो जाता है |
  • लिंक टाइप करने के बाद उसे Browser में ओपन करें |
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको फ़ोन नंबर के साथ एक Message बटन दिखाई देगा |
  • इस  Message बटन पर टैप करें, जिससे ब्राउजर में WhatsApp वेब वर्जन खुल जाएगा. इसके बाद अब आप बिना नंबर सेव किए ही  Message कर सकते हैं |

Send WhatsApp message without saving phone number using Truecaller

बिना नंबर सेव किए करें WhatsApp Message Using Truecaller


यदि आप  True Caller App use करते हैं , तो आपके लिए बिना number save किये WhatsApp message भेजना और भी आसान है | आप किसी अनजान आदमी का कॉल आने पर तुरंत Truecaller पर चेक करते हैं , इसमें उसी एप्प का इस्तेमाल करके हम WhatsApp message भेजेंगे |

फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले True Caller App को ओपन करें |
  • जिस number पर आप WhatsApp message भेजना चाहते हैं उसका number search bar में टाइप करें |
  • अब उस व्यक्ति का Truecaller profile खुलेगा |
  • प्रोफाइल को नीचे स्क्रॉल करें , यदि उस number से Whatsapp Available होगा तोह आपको Whatsapp का आइकॉन मिलेगा , उस आइकॉन पर टैप करें |
  • टैप करते ही Whatsaap App ओपन होगा जिसमे चैट का आप्शन खुल जायेगा |
  • अब आप बिना number save किये उस व्यक्ति को WhatsApp message कर सकते हैं |

Truecaller App Download Link