Video Call / Audio Call के दौरान WhatsApp में अधिक डेटा खर्च होने से बचने के लिए इनेबल करें ये फीचर - Ankitkinship

 Video Call / Audio Call के दौरान  WhatsApp में अधिक डेटा  खर्च होने से बचने के लिए  इनेबल करें ये फीचर

Save Internet data during WhatsApp Video Call / Audio Call

Save Internet during WhatsApp Video Call / Audio Call
Save Internet data during WhatsApp Video Call / Audio Call


इंटरनेट चलाने के दौरान लोग अपने डेटा को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं | कम से कम डेटा में ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहते हैं |
विडियो कॉल करते समय और ऑडियो कॉल करते ज्यादा डेटा की जरुरत होती है , WhatsApp कंपनी ने इस समस्या को ध्यान में रखते हुए एक नए फीचर का लांच किया |
अगर आप व्हाट्सऐप से वॉयस और वीडियो कॉल ज्यादा करते हैं तो आपको ऐप के इस फीचर का उपयोग जरूर करना चाहिए। इसे इस्तेमाल करने का तरीका नीचे बताया गया है।


WhatsApp के इस फीचर को कैसे करें उपयोग 

Video Call और Video Call के दौरान  WhatsApp में अधिक डेटा  खर्च होने से बचने के  लिए फीचर को इनेबल करने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें |
इसके लिए आपके एंड्राइड फ़ोन में WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए |

Also Read This: बिना नंबर सेव किये WhatsApp message भेजे, जानिए कैसे ? | Send WhatsApp Messages without saving mobile number

स्टेप्स को फॉलो करें :-

  • इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp Application ओपन करें। 
  • उसके बाद राइट साइड में बनें तीन डॉट्स पर क्लिक कर दें। यहां दिए गए Settings के ऑप्शन पर जाएं। 
  • अब Storage और Data पर क्लिक कर दें। 
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर Use Less Data for Calls लिखा दिखाई देगा। उसे इनेबल कर दें। 
  • अब  WhatsApp  Audio Call / Video Call के दौरान कम से कम  डेटा उपयोग होगा। Android और iOS दोनों डिवाइसेस के लिए यही स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

Also Read This: अपने प्रोफाइल पिक्चर को बनाए परफैक्ट जाने कैसे | Make your Profile Picture (DP) Perfect using a website pfpmaker

अगर ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा हो या जानकारी लाभदायक लगा तो , अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें |